किसान सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाकारियों ने ली शपथ

हरिद्वार। बहादराबाद में बहुउद्देशीय किसान सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल चौहान, उपाध्यक्ष सुशांत चौहान सहित सभी डेलिगेट्स ने विधिवत शपथ ग्रहण कर अपने दायित्वों का भार संभाला।
पदाधिकारियों ने समिति की गरिमा बनाए रखने तथा किसानों के हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, राज्य मंत्री डॉ. जयपाल चौहान सहित अन्य अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समिति ने किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु एकजुट होकर कार्य करने संकल्प लिया।