नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह ने ली शपथ

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह ने ली शपथ


थराली/देवाल। देवाल के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उन्हें लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने बतौर मजिस्ट्रेट शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, कनिष्ठ प्रमुख पिंकी देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
ब्लाक सभागार में आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, विशिष्ट अतिथि सीएम कोर्डिनेटर दलबीर दानू, अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट व खंड विकास अधिकारी जयदीप बेलवाल ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कन्या हाईस्कूल देवाल की छात्राओं और स्वयं सहायता समूह कैल की महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विधायक टम्टा ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और कहा कि गांव के विकास हेतु उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने आपदा प्रभावितों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने जनता द्वारा जताए गए भरोसे पर खरा उतरने और जनसहयोग से विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया।
समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह रावत, दयाल बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, माइकल रावत, भाजपा मंडल महामंत्री नरेंद्र बागड़ी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत के 17 प्रादेशिक वार्ड सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *