नवनियुक्त सीएमओ डॉ. शुक्ला ने संभाला पदभार

नवनियुक्त सीएमओ डॉ. शुक्ला ने संभाला पदभार

 

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी। नवनियुक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.एम. शुक्ला ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारूल गोयल ने नवनियुक्त सीएमओ को पदभार सौंपा। नवनियुक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शुक्ला इससे पूर्व उप जिला अस्पताल प्रेमनगर देहरादून में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात थे। सीएमओ डॉ. शुक्ला ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जायेगा। इसके लिये अधीनस्थों से जिले में उपलब्ध चिकित्सकों व संसाधनों की जानकारी ली जा रही है। उनकी प्राथमिकता है कि छोटी सी छोटी स्वास्थ्य इकाई इतनी मजबूत हो कि किसी मरीज को अन्यत्र न जाना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *