स्वरोजगार की नई राह: आरसेटी रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण

रूद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। एसबीआई रीजनल मैनेजर रवि शंकर सिन्हा, मुख्य प्रबंधक ए.जे.एस. बग्गा और निदेशक अरुण कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में मेकअप, हेयर केयर, स्किन ट्रीटमेंट और ग्राहक सेवा जैसे कौशल सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और ऋण योजनाओं की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।