रुद्रप्रयाग के फाटा में बनेगी नई पार्किंग, सीडीओ ने किया निरीक्षण
रूद्रप्रयाग। जिले के फाटा क्षेत्र में जल्द ही एक नई पार्किंग सुविधा का निर्माण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण घोषणा को अब प्रशासन द्वारा अमली जामा पहनाया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को जनपद के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने फाटा के रविग्राम में ग्रामीणों द्वारा दिखाई गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ रविग्राम के प्रशासक रामेश्वर प्रसाद जमलोकी और क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सुमन जमलोकी भी उपस्थित रहे। सीडीओ डॉ. जीएस खाती ने निरीक्षण के बाद बताया कि यह परियोजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषित की गई थी,लेकिन पार्किंग के लिए वनभूमि प्राप्त करने में अड़चनें आ रही थीं। ऐसे में प्रशासन द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क साधा गया, जिन्होंने सकारात्मक रुख अपनाते हुए अपनी निजी भूमि देने की सहमति दी। निरीक्षण के दौरान दिखाई गई भूमि को पार्किंग निर्माण के लिए उपयुक्त पाया गया है, जहां लगभग 150 से अधिक वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग बनाई जा सकती है।
बताया कि जैसे ही संबंधित भूमि के लिए एनओसी प्राप्त होती है,वैसे ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया को शीघ्रता से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का, मत्स्य विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
भटवाड़ी सुनार में हुआ बहुउद्देश्यीय पार्किंग का भूमि पूजन रूद्रप्रयाग। भटवाड़ी सुनार स्थित स्यालसौड़ क्षेत्र में गुरूवार को विधायक आशा नौटियाल द्वारा बहुउद्देश्यीय पार्किंग के निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन किया गया। ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 93.30 लाख रुपये की लागत से इस पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। यह पार्किंग न केवल स्थानीय लोगों की पार्किंग संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी, बल्कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को भी अत्यंत लाभ पहुंचाएगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।