नई जिला कार्यकारिणी ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन

हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कार्यकारिणी का स्वागत किया। डा. गर्ग ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से संगठन को मजबूत व सशक्त बनाना लक्ष्य है। व्यापारियों के हितों में मिलकर कार्य किया जाएगा तथा कमजोर व्यापारियों के सहयोग को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यकारिणी सदस्यों ने कुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए व्यापार व्यवस्था सुधारने और सड़क पर सामान न लगाने की अपील की।