बैठक में औद्योगिक समस्याओं के समाधान को मिले नए आयाम
हरिद्वार। श्रम आयुक्त उत्तराखंड की अध्यक्षता में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रमिकों के बीच बेहतर तालमेल, विवाद-निवारण और श्रम समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में श्रम विवाद निपटान, उपकरण दरों पर स्थायी समाधान, श्रमिकों की सुरक्षा, वेतनमान निर्धारण, एवं फैक्ट्री एक्ट 1947 सहित अन्य अधिनियमों में संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा हुई। साथ ही श्रमिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु फसिलिटेटर्स सेल के गठन व मोबाइल नंबर जारी करने का निर्णय लिया गया। श्रमिक संगठनों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को शीघ्र निपटाने और अनावश्यक विवादों को टालने के लिए विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उद्योगों से अपेक्षा की गई कि वे श्रमिकों के हित में कार्यस्थल पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें और समय पर भुगतान करें। बैठक में उप श्रम आयुक्त हरिद्वार समेत विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य श्रमिकों और उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित कर उत्तराखंड में औद्योगिक विकास को गति देना है।