कार्यशाला में नीति-माणा बुनकरी परियोजना का शुभारंभ

चमोली। नाबार्ड उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में ग्राउंड लेवल क्रेडिट बढ़ाने हेतु गोपेश्वर में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक शशि कुमार ने की, जबकि संचालन डीडीएम श्रेयान्श जोशी ने किया। कार्यशाला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सौर ऊर्जा और ग्रामीण उद्यमिता क्षेत्रों में ऋण विस्तार की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर लुम्स ऑफ नीति एंड माणा कॉपरेटिव बुनकरी परियोजना का भी शुभारंभ किया गया। महाप्रबंधक शशि कुमार ने सभी विभागों और बैंकिंग संस्थानों से ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में समन्वित प्रयास कर जीएलसी बढ़ाने का आग्रह किया।