जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला चिकित्सालय पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया की अध्यक्षता में चिकित्सालय परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति, स्वच्छता एवं मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गहन समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने रेफरल रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए रेफरल सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये तथा कहा कि जिला अस्पताल में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाय, ताकि रेफरल न हो। इसके साथ ही पौड़ी में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकरणों की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने खराब पड़े वेंटिलेटर और एक्स-रे मशीनों को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत हेतु वार्षिक अनुरक्षण अनुबंध की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया, साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि वार्षिक अनुरक्षण अनुबंध पूर्ण होने तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर कार्यरत रहें।बैठक में जिलाधिकारी ने मानव संसाधन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, एक्स-रे तकनीशियन, वाहन चालक और कक्ष सेवक/सेविकाओं की नियुक्ति के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया। साथ ही कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से अतिरिक्त कक्ष सेवक/सेविकाओं को जिला अस्पताल भेजा जायेगा।
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के महिला व पुरुष सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के साथ जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। औषधि भंडार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आवश्यक व जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। मेडिसन ओपीडी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुभाष रावत, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, एसीएमओ रमेश कुंवर, विनय कुमार त्यागी सहित समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।