गाय बचने गए एनडीआरएफ जवान की हुई मौत

DESK THE CITY NEWS
थराली। पिंडर नदी के एक टापू में फंसी लावारिस गाय का रेस्क्यू करने गये एनडीआरएफ के जवान की पिंडर नदी में डूबने से मौत हो गई हैं। जिसका पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया हैं। 30 वर्षीय जवान की मौत से एनडीआरएफ के दल में शोक पसर गया हैं।
विगत तीन-चार दिनों से विकास खंड देवाल के अंतर्गत थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क के कोठी नंदकेसरी गांव के नीचे पिंडर नदी के बीच में बने टापू पर फंसी गाय को बचाने के लिए एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अजय भाटिया के नेतृत्व में एक दल लावारिस गाय का रेस्क्यू करने के लिए पिंडर नदी के किनारे गया,गाय बचाने के ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ का जवान 30 वर्षीय कांस्टेबल जीडी सुरेंद्र नौटियाल पुत्र मुनेंद्र दत्त नौटियाल जब लाइफ जैकेट पहन कर पिंडर नदी की धारा को पार कर टापू में पहुंचने का प्रयास करने लगें, माना जा रहा है कि नदी के तेज बहाव में लाइफ जैकेट खुल गई जिस कारण नदी के तेज बहाव में वह बह कर डूब गया।दल के बाकी सदस्यों ने कड़ी मशक्कत कर जवान को नदी से बहार निकाल और उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाएं, जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज देवाल सतेन्द्र सिंह बुटोला ने मृतक जवान शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया हैं। साथी जवान की असमय मौत पर दल के बाकी सदस्यों में शोक पसर गया।