एनडीआरएफ और एसडीआरफ ने पुलिस के साथ किया सफल रेस्क्यू
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। सोमवार प्रातः थाना प्रेमनगर को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि प्रेमनगर, ठाकुरपुर के पास टोंस नदी के मध्य 03 व्यक्ति फंसे हुए है। नदी में अचानक अत्यधिक पानी आ जाने से टापू के चारो तरफ पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर से पुलिस फ़ोर्स आपदा सामग्री के साथ मौके पर पहुचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। लगातार हो रही वर्षा के कारण पानी का बहाव ओर तेज हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कंट्रोल के माध्यम से मौके पर फायर सर्विस, एसडीआरएफ, तथा एनडीआरएफ टीम से समन्वय स्थापित कर सभी को मौके पर बुलाया गया एवं संयुक्त रेस्क्यू आरंभ किया गया। इस दौरान लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया जो तीनो व्यक्तियों के घुटनों तक पहुँच गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू जारी रखते हुए नदी के दोनों तरफ से तीनों व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया गया, लगातार 2 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में पुलिस द्वारा नदी के तेज बहाव में फँसे वीरेंद्र सहानी पुत्र सागर सहानी, निवासी बिहार मुजफ्फरपुर, राज किशोर सहानी पुत्र जोगिंदर सहानी निवासी शुकरहाट मैदापुर, राकेश सहानी पुत्र जोगिंदर सहानी निवासी सुकरहाट मैदापुर तक पहुँच बनाई और उन्हें सकुशल नदी से बाहर निकाला गया।