राष्ट्रीय लोक अदालत ने 14,445 मामलों का किया निस्तारण
देहरादून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 14,445 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके परिणामस्वरूप जिले में लंबित वादों की संख्या एक लाख से कम रह गई और कुल 2.60 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल का मार्गदर्शन और प्रेरणा अत्यंत सराहनीय रही। लोक अदालत ने न्याय की गति बढ़ाते हुए समाज में भाईचारे और विश्वास की भावना को सशक्त किया, साथ ही पक्षकारों को त्वरित और सरल न्याय सुनिश्चित किया।
193 मामलों का हुआ निस्तारण
श्रीनगर गढ़वाल। बाह्य न्यायालय श्रीनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 193 मामलों का निस्तारण किया गया, जिनमें 183 फौजदारी वाद तथा 10 एन.आई. एक्ट के मामले शामिल रहे। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी, सचिव ब्रह्मानन्द भट्ट सहित अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) कु. अलका ने की, जबकि सदस्य के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे सम्मिलित रहे।
सुलह-समझौते से किया वादों का निस्तारण
रुद्रप्रयाग। शनिवार को बाह्य न्यायालय उखीमठ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सहदेव सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न पीठों द्वारा कुल 230 वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते से किया गया। इसमें 91 लाख 53 हजार 482 रुपये की समझौता राशि वसूल की गई। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के साथ पुलिस, परिवहन विभाग, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को त्वरित और सस्ता न्याय दिलाने पर बल दिया गया।