नैनीडांडा ने जीता बॉलीबॉल सीनियर वर्ग का खिताब

पौड़ी। शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह (महावीर चक्र) स्टेडियम, रांसी में आयोजित चार दिवसीय 75वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। सीनियर बॉलीबॉल वर्ग में नैनीडांडा ने थलीसैंण को हराकर खिताब जीता, जबकि रिखणीखाल तीसरे स्थान पर रही। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओवरऑल चौंपियनशिप में विकासखंड पौड़ी प्रथम, दुगड्डा द्वितीय और एकेश्वर तृतीय रहे। मुख्य अतिथि विनय शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और पदक व ट्रॉफी प्रदान कीं। प्रतियोगिता में अनेक शिक्षकों, प्रशिक्षकों और खेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।