नैनीताल जिला सहकारी बैंक हल्द्वानी ने हासिल किया नया मुकाम
नैनीताल। नैनीताल जिला सहकारी बैंक हल्द्वानी उत्तराखंड का पहला बैंक बन गया है जिसने नए सीबीएस सॉफ़्टवेयर पर अपग्रेड होकर नया मुकाम हासिल किया। को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनपाल राणा ने बैंक टीम को बधाई दी। उन्होंने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में बैंक के महाप्रबंधक आर.एस. रैना, उप महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह, आईटी अधिकारी मोनिका राणा सहित सभी टीम के प्रयासों की सराहना की। प्रदेश के अन्य सहकारी बैंक भी धीरे-धीरे नए सीबीएस सॉफ़्टवेयर पर अपग्रेड होंगे।