गंगा स्वच्छता के साथ होगा मुलतान जोत महोत्सव, दुग्ध की खेलेंगे होली 

 एक सप्ताह तक चलेंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान संगठन की ओर से हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर 3 अगस्त को 115 वीं श्री मुलतान जोत महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन से एक सप्ताह पूर्व तैयारियों के साथ अखंड पाठ, जागरण, विशाल यज्ञ, भंडारा, रासलीला, 100 कुंडों का सुंदर कांड यज्ञ, श्री रामायण का पाठ एवं प्रवचन आदि विश्व शांति के कल्याण के लिए समारोह होंगे।
रविवार को प्रेसक्लब हरिद्वार में मुलतान जोत महोत्सव की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ महेंद्र नागपाल ने बताया कि 3 अगस्त को आयोजन के तहत श्रद्धालु छोटी—छोटी जोत गंगा मैया में प्रवाहित करेगे। इस दौरान गंगा जी का दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेंगे और पिचकारियों में दुग्ध भरकर होली खेलेंगे। उन्होने बताया कि आयोजन की भव्यता के लिए कार्य शुरू हो गया है। तीन अगस्त से पूर्व तमाम तरह के धार्मिक आयोजन होंगे। मुलतान जोत महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि भाजपा के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद कमलजीत सहरावत, दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के साथ अभिनेता के रूप में अमिताभ बच्चन, बाबा रामदेव, अक्षय कुमार के डुप्लीकेट भी शामिल होंगे।
डॉ महेंद्र नागपाल ने पूरे आयोजन के दौरान गंगा स्वच्छता पर फोकस रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि गंगा जीवनदायिनी है, इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक है। गंगा मैली होगी तो तमाम तरह के विकार उत्पन्न होंगे।
श्री मुलतान जोत सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश अरोड़ा, चेयरमैन रतनदेव चावला, महामंत्री जेआर अरोडा, कोषाध्यक्ष सतपाल अरोडा ने मुलतान जोत के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोत महोत्सव में गंगा स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी प्रकार की अव्यवस्था धर्मनगरी में नहीं होने दी जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान सभी पदाधिकारियों ने मंशा देवी मार्ग पर हुई दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रदृधांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *