श्री बद्रीनाथ पुलिस बुजुर्गों के द्वार पहुंची सुनी समस्याएं और दिया साथ का भरोसा

श्री बद्रीनाथ पुलिस बुजुर्गों के द्वार पहुंची सुनी समस्याएं और दिया साथ का भरोसा

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली जनपद के दुर्गम क्षेत्र में रह रहे बुजुर्गों की समस्याओं को समझने और समाधान करने के लिए आज थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस विशेष पहल लेकर इन्द्रधारा व गजकोटी गांव पहुँची।यहाँ पुलिस ने उन परिवारों से मुलाकात की,जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अकेले रहते हैं क्योंकि उनके बाल-बच्चे बाहर नौकरी करते हैं।कुल 6 परिवारों तक पहुँचकर पुलिस ने उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी भी परेशानी में पुलिस उनके साथ खड़ी है।पुलिस की पहल बुजुर्गों को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।उन्हें यह भी कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।ग्रामीणों द्वारा रास्तों की बदहाली और सोलर लाइट न होने की समस्या बताई गई,जिस पर थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने तत्काल उरेडा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया और मौके पर विजिट के लिए कहा।पुलिस-जन संवाद का रंगीन पहलू गांववालों ने पुलिस कर्मियों का अपने स्थानीय पारंपरिक पेय ज्या से स्वागत किया। यह विशेष पेय बांस की नली में तैयार किया जाता है और घी व सत्तू से बना होता है,जो ठंडी पहाड़ी सर्दियों में बेहद असरदार माना जाता है।चमोली पुलिस का संदेश हमारी प्राथमिकता सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं,बल्कि समाज के हर तबके से जुड़कर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान करना है। विशेषकर बुजुर्गों का सम्मान व सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *