बाढ़ग्रस्त गाँवों का दौरा कर सांसद ने मुख्यमंत्री को भेजी रिपोर्ट
लक्सर। भाजपा नेता राजेश रस्तोगी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया। दौरे के दौरान त्रिवेंद्र रावत ने बाढ़ पीड़ित किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने उन्हें खेतों में बर्बाद हुई फसलों और क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति दिखाई। विशेष रूप से कलसिया गाँव में लगभग 450 मीटर लंबे टूटे हुए गंगा तटबंध का निरीक्षण किया गया, जहाँ से बार-बार बाढ़ का पानी आने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
राजेश रस्तोगी ने बताया कि त्रिवेंद्र रावत ने मौके पर एकत्रित जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेज दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कलसिया गाँव में गंगा तटबंध एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण कराने, बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने, पीड़ित किसानों और ग्रामीणों के बिजली बिल व सरचार्ज माफ करने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रानी देवयानी सिंह, रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।