सांसद ने पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

हरिद्वार। सेवा पर्व 2025 के अवसर पर बैरागी कैंप स्थित नगर वन में “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने पौधारोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सांसद रावत ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीम, बरगद, पीपल और आम सहित विभिन्न प्रकार के वृक्ष रोपे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से देशभर में सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और उनके विकास पर भी जोर दिया। इस अवसर पर सीएफ शिवालिक सर्किल राजीव धीमान, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, लव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, एसडीओ पूनम कैंथोला, रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।