तहसील दिवस में 40 में से अधिकांश शिकायतों का हुआ निस्तारण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में एकेश्वर में आयोजित तहसील दिवस में कुल 40 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में पहली बार विभागीय स्टॉल लगाए गए, जिनसे 122 लोगों को सीधा लाभ मिला। स्वास्थ्य विभाग ने 36 लोगों का परीक्षण किया, कृषि विभाग ने किसानों को बीज-यंत्र वितरित किए, समाज कल्याण व अन्य विभागों ने भी योजनाओं का लाभ पहुंचाया। जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय सन्तूधार की शिकायत पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया और आधार कार्ड शिविर, पेयजल, सड़क, बिजली, फसल क्षति जैसी समस्याओं पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से लाभार्थी को महालक्ष्मी किट भी वितरित की और छात्र सूरज सिंह के भूकंप अलार्म मॉडल की सराहना की। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अधिकारी दफ्तरों तक सीमित न रहें, बल्कि गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।