हरेला पर्व पर रौपे जाएंगे 40 हजार से अधिक पौधे

हरेला पर्व पर रौपे जाएंगे 40 हजार से अधिक पौधे

 

DESK THE CITY NEWS

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक ली, जिसमें हरेला महोत्सव के सफल आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पहले दिन 40 हजार से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया। इस वर्ष हरेला पर्व 16 जुलाई से प्रारंभ होकर एक माह तक मनाया जाएगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, प्रभागीय अधिकारी जिला कार्यालय डी.एस. रौतेला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

पौड़ी में 50,000 पौधे रोपण का लक्ष्य

पौड़ी। हरेला पर्व के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल में 50 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे तत्काल पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा ऐसे स्थलों का चयन करें जहाँ पौधों की उचित देखभाल संभव हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी डॉ.दिनेश तिवारी, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *