चिकित्सा शिविर में 260 से अधिक लाभार्थियों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

चिकित्सा शिविर में 260 से अधिक लाभार्थियों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। सीएमओ बी.एस रावत के निर्देशन में बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी के आपदा प्रभावित क्षेत्र कुपड़ा, कुंसाला व त्रिखली में क्लस्टर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
बाधित आवागमन के कारण स्थानीय नागरिकों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को  स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध करने हेतु रविवार को उक्त गांवों में क्लस्टर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सर्वप्रथम मेडिकल टीम ने कुपड़ा में तथा उसके बाद कुशाला गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच, आवश्य दवाएं तथा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम छोर तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में आयोजित इस शिविर में कुल 260 से अधिक  मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार, केदार राजवंशी, अम्बिका राजवंशी, नितिशा, सूरज कमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *