भराणीसैंण में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होगा मॉनसून सत्र

भराणीसैंण में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होगा मॉनसून सत्र

 

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन विधानसभा भवन भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 19 से 22 अगस्त तक सत्र आहूत होगा। जिसे लेकर तैयारियां तेज कर कर दी गई हैं।
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के मानसून अधिवेशन/द्वितीय सत्र 2025 आहूत करने को लेकर विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आगामी 19 अगस्त से 22 अगस्त तक आहूत किया जाएगा।
बता दें कि पिछला विधानसभा सत्र देहरादून में बीती 18 फरवरी से 24 फरवरी तक आहूत हुआ था। इसी दौरान तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन के भीतर से पहाड़ बनाम मैदान का विवादास्पद बयान भी सामने आया था, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में माहौल गरमा गया था। वहीं, अब विधानसभा का मानसून सत्र आहूत होने जा रहा है तो सरकार को संसदीय कार्य मंत्री भी बनाना होगा, ऐसे में अब विधानसभा में सरकार का मजबूती से पक्ष रखने के लिए संसदीय कार्य मंत्री बनाना होगा, ऐसे में किसी विधायक को संसदीय कार्य मंत्री बनाकर मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *