जज्बे से मोनिका ने बदली तक़दीर, मोबाइल रिपेयरिंग में लिखी सफलता की कहानी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जिंदगी ने जब चुनौतियों की तस्वीरें दिखाईं, तब मोनिका ने हार मानने की बजाय अपने हौसलों को औजार बना लिया। जहां अक्सर तकनीक की दुनिया को पुरुष प्रधान माना जाता है, वहीं मोनिका ने मोबाइल रिपेयरिंग जैसे तकनीकी क्षेत्र में कदम रखकर न सिर्फ समाज की सोच को चुनौती दी, बल्कि अपने आत्मनिर्भर बनने के सपने को भी साकार किया। छोटे से गांव से उठकर, सीमित संसाधनों में शुरू किया गया यह सफर आज न जाने कितनी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है।
ग्राम सरठेडी शाहजहाँपुर विकासखंड भगवानपुर, जनपद हरिद्वार की मोनिका देवी ने अपने दृढ़ निश्चय और ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से अपने जीवन की दिशा बदल दी है। दुर्गा स्वयं सहायता समूह और मंगलमय सीएलएफ की सक्रिय सदस्य मोनिका देवी एवं उनके पति पूर्व में छोटे स्तर पर मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करते थे, परंतु सीमित आय के कारण परिवार की आजीविका कठिन बनी हुई थी। ग्रामोत्थान परियोजना की टीम ने जब उनकी दुकान का भ्रमण किया, तो मोनिका की इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें व्यक्तिगत उद्यम के लिए अनुदान योजना की जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत मोनिका ने मंगलमय सीएलएफ के माध्यम से 1,00,000 लागत की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें 70,000 का योगदान उन्होंने स्वयं किया, जबकि 30,000 का अनुदान परियोजना द्वारा उपलब्ध कराया गया।
अब ग्राम रोहल्की में स्थापित उनकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप न केवल मोनिका बल्कि उनके पति को भी स्थायी एवं सम्मानजनक रोजगार प्रदान कर रही है। वर्तमान में उनकी मासिक आय 7,000 से 10,000 तक पहुंच चुकी है, जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और परिवार को एक बेहतर जीवनस्तर प्राप्त हो रहा है। मोनिका की ये सफलता कहानी उन असंख्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है, जो आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने का साहस जुटा रही हैं।