विधायक मदन कौशिक ने वितरित किए 175 लोगों की शादी के अनुदान चेक

हरिद्वार। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय में प्रतिदिन की तरह आज भी जनता दरबार आयोजित हुआ। बताया जा रहा है कि यहां रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दरबार लगता है। जिसमें क्षेत्र की 70 से 100 लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। जनता दरबार में आने वाले लोगों की समस्याओं को विधायक स्वयं सुनते हैं और उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास करते हैं। इसी क्रम में आज विशेष रूप से पुत्री विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत 175 परिवारों को चेक वितरित किए गए। प्रत्येक परिवार को ₹11,000 की राशि का चेक विधायक मदन कौशिक ने अपने हाथों से प्रदान किया।
लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विधायक हमेशा से जनता के बीच खड़े रहते हैं और हर समस्या को गंभीरता से सुनते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जनता दरबार की यह पहल वास्तव में लोगों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं का निस्तारण तुरंत होता है।
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान करना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी इस तरह के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।