विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ

देहरादून। रविवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम शुक्लापुर प्रगति विहार, सिहंनीवाला चकमंशा एवं रतनपुर में विभिन्न संपर्क मार्गों के निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। इन सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित एवं बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि भट्ट, अरुण भट्ट, प्रेम सिंह डंगवाल, शकुंतला रावत, चंडी प्रसाद नौटियाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।