विधायक ने आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

लंबगांव। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी ओण और रैका क्षेत्र के 170 आपदा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। विधायक नेगी ने कहा कि आपदा के दौरान क्षेत्र में खेतों, खलिहानों और मकानों को भारी नुकसान हुआ है, परंतु राज्य सरकार मुआवजा देने में असफल रही है। इस अवसर पर एसडीएम स्नेहहिल कुंवर, तहसीलदार आनंदपाल और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।