ऊखीमठ में विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी का शुभारंभ

रूद्रप्रयाग। युवा कल्याण, शिक्षा और खेल विभाग के समन्वय से खेल महाकुंभ 2025-26 के अंतर्गत ऊखीमठ में विधानसभा स्तरीय विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने झंडारोहण, प्रतिभागियों की सलामी और मशाल दौड़ के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 7 से 10 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिका एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं पिट्ठू जैसी खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। विजेताओं को पुरस्कार के साथ आगामी सांसद और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अधिकारी, शिक्षक, प्रशिक्षक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।