गुमशुदा महिला राजस्थान से सकुशल बरामद
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। 18 अगस्त को कोतवाली गैरसैंण में दर्ज गुमशुदगी प्रकरण में पुलिस ने लगातार जांच और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से खोजबीन की। इसके परिणामस्वरूप 22 सितंबर को महिला को जयपुर, राजस्थान के मालवीयनगर से सकुशल बरामद किया गया। 23 सितंबर को विधिक कार्यवाही पूरी कर महिला को उसकी इच्छानुसार पति के सुपुर्द किया गया।