कुछ ही घंटों में लापता नाबालिग बालिका बरामद

कर्णप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। कर्णप्रयाग पुलिस ने त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई करते हुए गुमशुदा 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया। 13 दिसंबर की रात्रि नेपाल निवासी एक अभिभावक द्वारा बालिका के लापता होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सघन तलाश शुरू की। तकनीकी संसाधनों और मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग के माध्यम से बालिका को 14 दिसंबर को तहसील कॉलोनी, कर्णप्रयाग से सुरक्षित बरामद किया गया। पूछताछ में बालिका ने घरेलू कारणों से सहेली के घर जाना बताया। पुलिस ने समझाइश देकर बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया।