नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। 3 जुलाई को कोतवाली पौड़ी में एक गंभीर मामला प्रकाश में आया, पाबौ के स्थानीय निवासी ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बहन के साथ अभिषेक नेगी, निवासी खण्डुली गांव, द्वारा दुष्कर्म किया गया है।
शिकायत मिलते ही पौड़ी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना देरी किये कार्यवाही प्रारंभ की इस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी द्वारा तत्काल अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। साथ ही क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण और प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में एक अनुभवी पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मामले में गहन छानबीन शुरू की गई,उक्त प्रकरण में तथ्यों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभिषेक नेगी पुत्र बालम सिंह निवासी खंडूली, डुंगरीखाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दबोचा
पौड़ी। नाबालिक से दुष्कर्म के एक अन्य मामले में भी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार थाना सतपुली पर एक स्थानीय निवासी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर नाबालिग पुत्री को संतोष कुमार (निवासी- बांघाट,सतपुली) द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर नामजद अभियुक्त संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। नेपाल निवासी होने के कारण उक्त घटना को अंजाम देने के पश्चात अभियुक्त का नेपाल भाग जाने प्लानिंग थी जिससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को सतपुली देवप्रयाग रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।