नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली पुलिस ने महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति सजगता दिखाते हुए थराली से लापता 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर अभियुक्त सुभाष को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। गुरूवार को दर्ज शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। सतत सर्विलांस के बाद छपार क्षेत्र से अभियुक्त पकड़ा गया। पूछताछ में गोवा ले जाने की योजना सामने आई। बरामदगी के बाद चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा व सतर्क निगरानी की अपील की है।