मंत्री ने सुनी स्थानीय लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश

मंत्री ने सुनी स्थानीय लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को थलीसैंण विकासखंड में किसानों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उन्होंने जैविक खेती, कृषि तकनीक, नवाचार और वानिकी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण, शोध कार्य और योजनाओं की जानकारी भी किसानों से साझा की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में   कृषकों ने भाग लिया और अपनी जिज्ञासाएं रखीं। इसके पश्चात मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली,थलीसैंण में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बच्चों ने तिरंगे के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों और अमर शहीदों पर आधारित भावनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। लोगों ने स्थानीय समस्याएं और जनहित से जुड़े मुद्दे मंत्री के समक्ष रखे, जिनके समाधान हेतु उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर आनंद नेगी, राकेश ममगाईं, सुरेंद्र सिंह नेगी, विजय रौथाण, मनोज रमोला, पुष्पेंद्र भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, रजनी रावत, वर्षा रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *