विशेष अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया के निर्देशन पर नगर निगम श्रीनगर द्वारा अलकेश्वर घाट एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर की स्वच्छता में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। घाटों पर नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही खुले में कूड़ा डालने व घाटों को गंदा करने वालों पर जुर्माने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता अभियान के दौरान घाट से प्लास्टिक कचरा, बोतलें व अन्य अपशिष्ट एकत्र कर लगभग 20 किलो कूड़ा निस्तारित करने के साथ ही डेंगू के दृष्टिगत जलभराव वाले स्थानों को साफ़ कर मिट्टी भरान का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त घाट को जेट स्प्रे से धोकर स्वच्छ किया गया। अभियान में पार्षद राजकुमार, रेखा लिंगवाल, सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी, गायत्री बिष्ट, रघुवीर राय, आनंद भंडारी, रविंद्र सिंह, प्रवीण रावत, विपिन रावत, विजय राणा आदि उपस्थित थे।