पटूडी – सेम मुखेम मोटर मार्ग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। सोमवार को ग्राम सभा पटूड़ी और ढुंगलधार (धनारी क्षेत्र) की नागराजा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बुटोला जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री (उत्तराखंड सरकार) को एक ज्ञापन भेजा गया है जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा तीन वर्ष पूर्व रामलीला मैदान उत्तरकाशी में की गई पटूड़ी-सेम मुखेम मोटर मार्ग की घोषणा और नेटवर्क की समस्या पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया |
ज्ञात हो कि इसी वजह से रविवार को धनारी क्षेत्र के पटूड़ी और ढुंगलधार ग्रामवासियों के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है ।
ज्ञापन देने वालों में नागराजा सेवा समिति के संरक्षक बचन सिंह रावत तथा अध्यक्ष राजेन्द्र बुटोला के साथ जयेन्द्र सिंह बिष्ट , दिनेश असवाल धर्मेन्द्र बिष्ट चैन सिंह असवाल भगवान सिंह बिष्ट, संदीप बिष्ट खुशपाल सिंह बिष्ट जी, सुन्दर सिंह बिष्ट शिव सिंह चौहान जी यशवंत बिष्ट जी आदि शामिल थे।