सिडकुल थानाध्यक्ष से की मुलाकात
बहादराबाद। प्रेस क्लब बहादराबाद के पत्रकारों ने सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा से मुलाकात की। नितेश शर्मा ने पहले थानाध्यक्ष बहादराबाद के रूप में कई जटिल मामलों को सफलता पूर्वक सुलझाया है। पत्रकारों ने उनके अनुभव और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सनत शर्मा, सचिव प्रमेन्द्र नारायण, संजय लंबा, बी. बी. चंदेला, डॉ. अर्जुन नागयान, महिपाल, हितेश चौहान, हन्नी कथुरिया, आशीष शर्मा, राजकुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।