नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक सम्पन्न

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकास भवन स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में नशामुक्त भारत अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र सरकार के निर्देशों तथा आगामी जनजागरूकता कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई। सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया को नशा उन्मूलन कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को कार्यालयों में नशा मुक्ति शपथ कराने और क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन शपथ सुनिश्चित करने को कहा, ताकि प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्राप्त हो सके। विद्यालयों और समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।