गुमशुदा पत्रकार की तलाश के लिए डीएम-एसपी से की मुलाकात

गुमशुदा पत्रकार की तलाश के लिए डीएम-एसपी से की मुलाकात


उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के पत्रकारों ने प्रशासन से अपील की कि गुमशुदा पत्रकार राजीव प्रताप की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जाए और मामले की गहन जांच कर सभी पहलुओं का खुलासा किया जाए। प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी पत्रकार का अचानक लापता होना केवल उसके परिजनों के लिए ही नहीं, बल्कि पत्रकारिता जगत और समाज के लिए भी चिंता का विषय है।
डीएम एवं एसपी ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजी सेमवाल, पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक सजवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त धिल्डियाल, जगमोहन चौहान, एन यू जे के संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह, मोहन सिंह राणा और डॉ. विजेंद्र सिंह पोखरियाल, चंद्र प्रकाश बहुगुणा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *