महिलाओं के साथ न हो छेड़छाड़ व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचने के लिए लगवा रहे थे गेट
त्यागी के ड्राइवर ने कराया मुकदमा दर्ज

DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। सट्टे खाईबाड़ी के काम से परेशान होकर मयूर विहार कॉलोनी निवासी अपने और अपनी पीढ़ियों को गलत कार्यों में पड़ने से बचाने के लिए गेट लगवाना चाहते थे। लेकिन अपने अवैध कारोबार पर असर पड़ने की आशंका के चलते गेट लगवाने का विरोध किया जा रहा था। मामले को लेकर क्रास मुकदमा दर्ज हो गया है। पहले संदीप अरोड़ा की पुत्री की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो अब त्यागी एसोसिएट्स के ड्राइवर ने अरोड़ा परिवार पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने मामले में जांच बैठा दी है।
मुकदमा तहरीर के अनुसार
मौहल्ले मयूर विहार, निकट सोन्धी नर्सिंग होम, आर्यनगर ज्वालापुर, थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार में संदीप अरोडा पुत्र नामालूम रहता है, जो सटटे/खाईबाडी आदि का कार्य करता है जिस कारण उसके पास आये दिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना आना लगा रहता है। जो मौहल्ले में बेतरतीब अपनी गाडियां कहीं भी खड़ी कर देते हैं और आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते रहते हैं। मौहल्ले वालों ने कई बार इस बात की शिकायत संदीप अरोडा से की तो वह व उसके परिवार वाले मौहल्ले वालो से रंजिश रखने लगे और झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी देने लगे। मौहल्ले में कोई अपराधिक गतिविधि ना हो इसलिए मौहल्ले वालों ने कॉलोनी की गली के मुहाने पर गेट लगाने का निर्णय लिया।
दिनांक 12.07.2025 को सभी मौहल्ले वाले कॉलोनी गली के बाहर खड़े होकर गेट लगाने पर विचार कर ही रहे थे कि तभी संदीप अरोडा पुत्र नामालूम व उसका पुत्र जतिन अरोडा व उसकी पत्नी मोनिका अरोडा व उसकी पुत्री आयुषी अरोडा, संदीप अरोडा का भाई सचिन अरोडा व मौहल्ले का ही परमानन्द पोपली व उसकी पत्नी गीता पोपली व 10-12 लोग अज्ञात जिन्हें मौहल्ले वाले आने पर पहचान सकते हैं, अपने हाथ में लाठी डण्डे, सरिये, ईंट-पत्थर लेकर आ गये और सभी को गंदी गंदी गालियां देने लगे, झगडा ना हो इस कारण सभी लोग वहां से जाने लगे, तब उक्त लोगों ने सभी को धमकी दी कि सालों यहां गेट लगाने की बात की तो तुम्हें जान से खत्म कर देगे या झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा देगें।
दिनांक 13.07.2025 को समय करीब 12:30 बजे सभी मौहल्ले वाले कॉलोनी के मुहाने पर खड़े ही थे कि तभी वहां पर कई वर्षों से सतीश त्यागी के यहां ड्राईवरी का कार्य करने वाला मोनू कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी लोधामण्डी ज्वालापुर गाडी लेकर सतीश त्यागी के घर जा रहा था, उक्त संदीप अरोडा व उसके परिजनों व परमानन्द पोपली व उसके परिजनों को इस बात की अच्छी प्रकार से जानकारी है कि वह सतीश त्यागी का ड्राईवर है तथा अनुसूचित जाति से है। उक्त लोगों ने मुझे देखते ही मुझे मारते हुए धमकी देना शुरु कर दी कि और अपने मालिक सतीश त्यागी को बुलाकर ला। यह कहां घर में छुपा बैठा है आज हम उसे भी खत्म कर देंगे और संदीप अरोडा, उसकी पत्नी मोनिका अरोडा व उसकी पुत्री आयुषी अरोडा, संदीप अरोडा का भाई सचिन अरोडा व मौहल्ले का परमानन्द पोपली व उसकी पत्नी गीता पोपली ने गाडी की चाबी निकालते हुए उक्त मोनू के साथ लात घूसों व थप्पड मुक्कों से धक्का मुक्की करते हुए मारपीट शुरु कर दी।
जब वहां पर प्रियंका कंसल, बीना त्यागी रूपेन्द्र चड़ढ़ा, सुनीता मदान, अनुराधा गोयल, लव अग्रवाल, सुरेश अरोडा, दपर्ण चड्ढा, रिपुल चड्ढा, अभिषेक त्यागी, प्रकाश राजपूत मयूर विहार, निकट साँधी नर्सिंग होम, आर्यनगर ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार आदि ने उक्त लोगों का विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने वहा उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को गंदी—गंदी गालिया देते हुए थप्पड मुक्कों व लात घूसों से मारपीट शुरु कर दी।
शोरगुल पर विक्रम कपूर, योगेश कौशिक, वरुण मेहता, सन्नी मेहता व गौरव चड्ढा समस्त निवासीगण मयूर विहार, निकट सोन्धी नर्सिंग होम, आर्यनगर ज्वाल्लापुर, थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार आदि काफी लोग मौके पर आ गये जिन्हाने बीच बचाव कराया वरना ये लोग मोनू व उक्त महिलाओं व पुरुषों के साथ कोई भी संगीन घटना कर सकते थे। उक्त सभी लोग धमकी देकर गए कि आईदा यहां दिखाई दिए या हमारे आने जाने वालों से कोई रोकटोक की तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें।
मोनू कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी लोधामंडी ज्वालापुर ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोनू की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच अधिकारी सोनल रावत को बनाया गया है।
मुकदमा तहरीर के अनुसार
मौहल्ले मयूर विहार, निकट सोन्धी नर्सिंग होम, आर्यनगर ज्वालापुर, थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार में संदीप अरोडा पुत्र नामालूम रहता है, जो सटटे/खाईबाडी आदि का कार्य करता है जिस कारण उसके पास आये दिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना आना लगा रहता है। जो मौहल्ले में बेतरतीब अपनी गाडियां कहीं भी खड़ी कर देते हैं और आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते रहते हैं। मौहल्ले वालों ने कई बार इस बात की शिकायत संदीप अरोडा से की तो वह व उसके परिवार वाले मौहल्ले वालो से रंजिश रखने लगे और झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी देने लगे। मौहल्ले में कोई अपराधिक गतिविधि ना हो इसलिए मौहल्ले वालों ने कॉलोनी की गली के मुहाने पर गेट लगाने का निर्णय लिया।
दिनांक 12.07.2025 को सभी मौहल्ले वाले कॉलोनी गली के बाहर खड़े होकर गेट लगाने पर विचार कर ही रहे थे कि तभी संदीप अरोडा पुत्र नामालूम व उसका पुत्र जतिन अरोडा व उसकी पत्नी मोनिका अरोडा व उसकी पुत्री आयुषी अरोडा, संदीप अरोडा का भाई सचिन अरोडा व मौहल्ले का ही परमानन्द पोपली व उसकी पत्नी गीता पोपली व 10-12 लोग अज्ञात जिन्हें मौहल्ले वाले आने पर पहचान सकते हैं, अपने हाथ में लाठी डण्डे, सरिये, ईंट-पत्थर लेकर आ गये और सभी को गंदी गंदी गालियां देने लगे, झगडा ना हो इस कारण सभी लोग वहां से जाने लगे, तब उक्त लोगों ने सभी को धमकी दी कि सालों यहां गेट लगाने की बात की तो तुम्हें जान से खत्म कर देगे या झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा देगें।
दिनांक 13.07.2025 को समय करीब 12:30 बजे सभी मौहल्ले वाले कॉलोनी के मुहाने पर खड़े ही थे कि तभी वहां पर कई वर्षों से सतीश त्यागी के यहां ड्राईवरी का कार्य करने वाला मोनू कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी लोधामण्डी ज्वालापुर गाडी लेकर सतीश त्यागी के घर जा रहा था, उक्त संदीप अरोडा व उसके परिजनों व परमानन्द पोपली व उसके परिजनों को इस बात की अच्छी प्रकार से जानकारी है कि वह सतीश त्यागी का ड्राईवर है तथा अनुसूचित जाति से है। उक्त लोगों ने मुझे देखते ही मुझे मारते हुए धमकी देना शुरु कर दी कि और अपने मालिक सतीश त्यागी को बुलाकर ला। यह कहां घर में छुपा बैठा है आज हम उसे भी खत्म कर देंगे और संदीप अरोडा, उसकी पत्नी मोनिका अरोडा व उसकी पुत्री आयुषी अरोडा, संदीप अरोडा का भाई सचिन अरोडा व मौहल्ले का परमानन्द पोपली व उसकी पत्नी गीता पोपली ने गाडी की चाबी निकालते हुए उक्त मोनू के साथ लात घूसों व थप्पड मुक्कों से धक्का मुक्की करते हुए मारपीट शुरु कर दी।
जब वहां पर प्रियंका कंसल, बीना त्यागी रूपेन्द्र चड़ढ़ा, सुनीता मदान, अनुराधा गोयल, लव अग्रवाल, सुरेश अरोडा, दपर्ण चड्ढा, रिपुल चड्ढा, अभिषेक त्यागी, प्रकाश राजपूत मयूर विहार, निकट साँधी नर्सिंग होम, आर्यनगर ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार आदि ने उक्त लोगों का विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने वहा उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को गंदी—गंदी गालिया देते हुए थप्पड मुक्कों व लात घूसों से मारपीट शुरु कर दी।
शोरगुल पर विक्रम कपूर, योगेश कौशिक, वरुण मेहता, सन्नी मेहता व गौरव चड्ढा समस्त निवासीगण मयूर विहार, निकट सोन्धी नर्सिंग होम, आर्यनगर ज्वाल्लापुर, थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार आदि काफी लोग मौके पर आ गये जिन्हाने बीच बचाव कराया वरना ये लोग मोनू व उक्त महिलाओं व पुरुषों के साथ कोई भी संगीन घटना कर सकते थे। उक्त सभी लोग धमकी देकर गए कि आईदा यहां दिखाई दिए या हमारे आने जाने वालों से कोई रोकटोक की तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें।
मोनू कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी लोधामंडी ज्वालापुर ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोनू की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच अधिकारी सोनल रावत को बनाया गया है।