चमोली में दवा दुकानों के निरीक्षण में कई खामियां हुइ उजागर
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर गोपेश्वर बाजार की 9 औषधीय दुकानों का औचक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान टीम ने दवाओं की गुणवत्ता, एक्सपायरी, भंडारण, रखरखाव और दस्तावेजों की गहन जांच की। कई दुकानों पर अभिलेखों की कमी और अन्य अनियमितताएं पाई गईं। इस पर संबंधित दुकानदारों को तुरंत अनुपालन के सख्त निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रतिष्ठानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य रहे। समय-समय पर एक्सपायर दवाइयों को स्टॉक से अलग किया जाए। दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। टीम ने जिन दुकानों पर गंदगी पाई, उन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में तहसीलदार दीप्ति शिखा, औषधि निरीक्षक हर्षित भट्ट, राजस्व निरीक्षक राजेश गौरखा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।