आपदा प्रभावित गांवों की सड़कों को करें शीघ्र सुचारु
चमोली। जनपद में आपदा के कारण लंबे समय से बाधित सड़क संपर्क मार्गों को सुचारु करने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में थराली, पोखरी, कर्णप्रयाग और गैरसैण के बाधित मार्गों की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेसीबी, पोकलैंड और डंपर जैसी मशीनरी का उपयोग कर मार्गों को जल्दी सुचारु किया जाए। ब्रिडकुल और एनपीसीसी के अधिकारियों को भी सड़कों के रखरखाव के निर्देश दिए गए। डेली प्रगति रिपोर्ट आपदा परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराने और तहसील प्रशासन को राशन किट एवं आवश्यक सामग्री समय पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी डॉ.विवेक प्रकाश और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।