पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं भर्ती परीक्षा
DESK THE CITY NEWS
चमोली। 3 अगस्त को आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा-2025 को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए।
कहा किजनपद में 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है सभी संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी परीक्षा केन्द्रों का पूर्व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सभी अभ्यर्थियों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग की जाएगी। साथ ही फ्रिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य कोई गैजेट परीक्षा केंद्र में न ले जाया जा सके। परीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहेंगे ताकि परीक्षा केंद्र के आसपास किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अनुचित संसाधन उपयोग करने की संभावना को रोका जा सके।
कोचिंग इंस्टिट्यूट सेंटरों का किया निरीक्षण
उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 3 अगस्त 2025(रविवार) को आयोजित करवाई जा रही उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस की टीम ने होटल, रेस्टोरेंट व कोचिंग इंस्टिट्यूट का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।