जल जीवन मिशन की अधूरी योजनाएं करें जल्द पूर्ण: जिलाधिकारी

जल जीवन मिशन की अधूरी योजनाएं करें जल्द पूर्ण: जिलाधिकारी

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी। जल जीवन मिशन के तहत जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधूरी योजनाओं को तत्काल प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाय। बैठक में जानकारी दी गयी कि जनपद में कुल 2590 योजनाएं संचालित हैं, जिनमें से 26 योजनाएं अभी भी अधूरी हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कहा कि इन योजनाओं में छोटे कार्यों की वजह से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि सभी योजनाओं की टाइमलाइन भी निर्धारित की गई है। उक्त के बाद कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान व जल निगम के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि छोटे-छोटे कार्यों की वजह से कई स्थानों पर जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। ऐसे सभी कार्यों को प्राथमिकता देकर शीघ्र पूर्ण किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता प्रवीण सैनी, जल निगम के अधीक्षण अभियंता मो.मीशम, एसडीओ वन विभाग आयशा बिष्ट, जल संस्थान कोटद्वार के अधिशासी अभियंता अभिषेक मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *