स्वच्छता को जीवन का बनाएं अभिन्न हिस्सा

पौड़ी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े’ के तहत विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की उपस्थिति में व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने अंडरग्राउंड नाले सहित पूरे परिसर की सफाई की और कूड़ा नगर पालिका वाहन के माध्यम से निस्तारित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए और बताया कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा है। अभियान में डीआरडीए परियोजना निदेशक विवेक कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।