पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये करें सभी इंतजाम

पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये करें सभी इंतजाम

DESK THE CITY NEWS

 

उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ  बैठक कर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में चुनाव संबंधी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर जरूरी व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और अन्य सभी चुनाव संबंधी कार्यों के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में लगे सभी कार्मिक राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करें और अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन तथा समन्वय स्थापित कर कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा कार्मिकों को चुनावी प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराये जाने और उनके कर्त्तव्यों का कुशलता से निर्वहन करने के लिए मतदान से लेकर मतगणना तक के लिये विस्तृत जानकारी दिये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ एस एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, डीएफओ डीपी बलूनी,एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,सीएमओ बीएस रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *