मोटर मार्ग दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने तहसील डुंडा के ग्राम पैणी भवान मोटर मार्ग पर 20 जुलाई 2025 को हुई मैक्स वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश जारी करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट डुंडा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को उक्त वाहन दुर्घटना का कारण, परिवहन विभाग की तकनीकी रिपोर्ट, मृतक के उत्तराधिकारियों का नाम व पता, मृतक व घायल व्यक्तियों का वास्तविक नाम व पता, उक्त दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन का प्रकार, विवरण और भविष्य में ऐसी दुर्घटना को रोकने के उपाय सहित अन्य बिंदुओ पर जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।