हमारी समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा और भाईचारे का प्रतीक है माघ मेला

उत्तरकाशी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शनिवार को उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाटा कु थोलू) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने हरि महाराज नागराज की डोली व समेश्वर महाराज से आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा और भाईचारे का प्रतीक है, जो नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है तथा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत प्रदेश में 1.65 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। मेले में लोक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय उत्पादों की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।