छात्र-छात्राओं को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में यातायात निरीक्षक योगेश सक्सेना द्वारा सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यातायात निरीक्षक ने ट्रैफिक संकेतों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व तथा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। छात्रों को सड़क पर ले जाकर व्यवहारिक रूप से यातायात नियम समझाए गए। साइबर अपराध से बचाव के उपाय और नशा मुक्त जीवन के संदेश भी दिए गए। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना कर इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया।