आपदा प्रबंधन की जानकारी देकर किया जागरूक

उत्तरकाशी। मंगलवार को विकासखंड भटवाड़ी के न्याय पंचायत हर्षिल में प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यक्रम जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन, वन विभाग, एसडीआरएफ, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीमों द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, खोज एवं बचाव तकनीक, प्राथमिक उपचार, सीपीआर और सैटेलाइट फोन संचालन की जानकारी दी।