नशे और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

देहरादून। एसएसपी दून के निर्देशानुसार थाना सेलाकुई पुलिस ने रविवार को भाऊवाला क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों के पालन के महत्व के संबंध में जानकारी दी। छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, बैंकिंग, यूपीआई, फ्रॉड, लिंक, ओटीपी, धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग से बचने की सलाह दी गई। नशे के दुष्प्रभावों और यातायात नियमों का पालन करने के तरीकों के बारे में बताया गया। सभी को किसी अनजान लिंक या कॉल पर विश्वास न करने, साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।