नशा, साइबर अपराध, महिला अपराध के प्रति किया जागरुक

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आमजन को साइबर अपराध, नशा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम द्वारी में आयोजित खुली बैठक में प्रतिभाग करते हुये ग्रामवासिंयो को नशे के दुष्प्रभाव, वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराध, महिला अपराध/अधिकार आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।